सीए नितिन लोढा मुनि निश्चल, पूनम जैन साध्वी पूर्णिमा बनी
Published by onनगर के चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट नितिन कुमार लोढा और उनकी धर्मपत्नी पूनम देवी लोढा दोनों ने इन्दौर में विराजित ज्ञानगच्छाधिपति विद्धान स्थानकवासी संत प्रकाशमुनि के पास सैकड़ों भाई-बहनों की उपस्थिति में जैन धर्म की दीक्षा अंगीकार कर ली। यह जानकारी सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने दी।