स्वच्छता सर्वेक्षण में पूजा एवं गोबर एक्सप्रेस का किया जाएगा उपयोग
Published by onआयुक्त एस.के. सुंदरानी के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों से निकलने वाले फूल-पत्तियों पॉलिथीन आदि के लिए विशेष रूप से पूजा एक्सप्रेस नामक वाहन तैयार किया गया है जो कि धार्मिक स्थलों में जाकर कचरा एकत्रित करने का कार्य करेगी। इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है यह वाहन मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों से निकलने वाले अपशिष्ट सामग्रियों का संग्रहण करने का कार्य करेगी व निर्धारित पृथक्करण स्थलों तक पहुंचाएगी। गोबर एक्सप्रेस का कार्य निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत फैले हुए जानवरों के गोबर को एकत्रित करना तथा निर्धारित स्थल तक पहुंचाना रहेगा।