वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सोमवार को कानन पेण्डारी चिडियाघर पहुंचकर बीते दिनों बाघ की हुई मौत के मामले में अधिकारियों से पूछताछ की। अकबर ने चिड़ियाघर के डाॅक्टरों और अधिकारियों से बाघ की मौत के कारणों पर चर्चा की। अकबर ने बताया कि उन्होंने बाघ के मृत्यु की वजह पूछी। जिस पर डाॅक्टरों ने सांप के काटने से बाघ की मौत की संभावना जताई। अकबर ने डाॅक्टरों से पूछा कि क्या बाघ के शरीर पर सर्पदंश के निशान पाये गए हैं। इस पर डाॅक्टरों ने बताया कि बाघ के शरीर पर बाल होने के कारण सर्पदंश के निशान नहीं दिखे, लेकिन बाघ के हृदय में कालापन और मुंह से झाग निकलने से सर्पदंश की संभावना जताई जा रही है। अकबर ने बताया