रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रेक्टर और ट्रक चोरी होने की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। वहीं कड़ी ट्रक से सरिया चोरी हुआ है। पुलिस तीनों मामलों में विवेचना कर रही है।
उरला थाना पुलिस को नागेश्वर नगर बीरगांव उरला निवासी महेंद्र कुमार साहू ने बताया, घटना 18 जून को दोपहर 1:30 से शाम 7:00 बजे के बीच की है। मेन रोड बीरगांव शक्ति ज्वेलर्स के पास से किसी चोर ने उसकी महेंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 एचएन 3743 को चोरी कर लिया।
दूसरे मामले में आमानाका पुलिस को ग्राम सोरम थाना उतई निवासी चित्रसेन साहू ने बताया, 11 जून को सुबह 4:30 से 12 जून के बीच की घटना है। चंदनडीह महाकौशल पेट्राल पम्प के पास से किसी चोर ने की उसकी ट्रक हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीए 4047 चोरी कर लिया।
इसी तरह तीसरे मामले में खमतराई पुलिस को गीता होटल के पास स्टेशन रोड गंज निवासी सोनू सिंह ने बताया, घटना 22 से 23 मई को सुबह 4:00 बजे के बीच की है। भनपुरी यातायात थाना के पास से आरोपी चोर खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडसी 0167 और उसमे लोड सरिया चोरी कर लिया।
अलग-अलग जगह से ट्रेक्टर-ट्रक,लोहा चोरी
Published by on
Source:
visionnewsservice.in