कलेक्टर अपने मातहत अफ सरों से अच्छे खासे नाराज चल रहे हैं। वहीं टीएल की बैठक में दो विभाग प्रमुखों पर जमकर बरस पड़े थे। उनका कहना है कि हर विभाग के अधिकारी अपने विभागीय कामकाज में गंभीरता व तेजी लाए। केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसका भरपूर ध्यान रखें। कलेक्टर उमेश अग्रवाल पर्यावरण विभाग के अधिकारी मालू से भी नाराज हैं। सचिव अमनसिंह की चाही गई जानकारी को सही समय उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं पीएचई के 9 इंजीनियर दुर्ग जिले में होने के बाद भी पीएचई के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचई के कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली है कि सिर्फ और सिर्फ कामकाज में कसावट लायें। विभागीय कामकाज में लापरवाही अब नहीं चलेगी।
काम न करने पर पर्यावरण, पीएचई अधिकारियों से कलेक्टर नाराज
Published by on
Source:
Vision News Service