जिले के कटेकल्याण ब्लाक अतंर्गत दूरस्थ को ग्राम तुमकपाल मे कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि कल्याण अभियान का आयोजन किया गया है। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक डॉ अनिल दीक्षित ने बताया कि देश के 111 एसीपेरेशनल जिलों में से चयनित एसीपेरेशनल ग्रामों में कृषि कल्याण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला दन्तेवाड़ा भी एसीपेरेशनल जिला में से एक है। जहां 25 ग्रामों में कृषि कल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्रामों मे मृदा नमूना संकलन और वितरण, नाडेप टाका निर्माण, दलहन और तिलहनी मिनी किट वितरण, उद्यानिकी और वानिकी व बॉस के पौध का वितरण, गौवंशीय और बकरियों का शत प्रतिशत टीकाकरण और गायों का कृत्रिम गर्भाधान करना है।
Source:
visionnewsservice.in