डॉटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौशल परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी। इसी दिन संकाय सदस्य पद के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन और कौशल परीक्षा के लिए वरियता सूची जारी कर दी गई है। जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने गुरुवार को ये जानकारी वीएनएस को दी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना के तहत जिला पंचायत, जनपद पंचायत, संसाधन केन्द्र के रिक्त पद भर्ती किया जाएगा। इसमें संकाय सदस्य-अनारक्षित एक पद मुक्त और डॉटा एण्ट्री ऑपरेटर-3 पद (अना.मुक्त-1, अपिव मुक्त-1, अजा. मुक्त) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। दावा आपत्तियों का चयन समिति की ओर से निराकरण किया गया। इसके बाद सत्यापन और कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की वरियता सूची जारी की गई है।
डॉटा एण्ट्री ऑपरेटर्स की कौशल परीक्षा 25 को
Published by on
Source:
Vision News Service