सेक्टर-5 में तेज रफ्तार डंफर बीएसपी कर्मी के घर में घुस गया। जिससे मकान का एक कमरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। नाराज लोग अवैध पार्किंग को लेकर शुक्रवार को शिकायत करने नगर प्रशासन सेवाएं विभाग के अफसर से मिले ।
00 कैसे हुआ ये हादसा :
सेक्टर-5 के जाट भवन के पास बहुत से भारी वाहन खाली मैदान का इस्तेमाल पार्किंग के रूप में कर रहे हैं। उनमें से ही एक डंफर गुरूवार को बीएसपी कर्मी राजकुमार साव के ब्लाक-10 डी, सड़क-8 स्थित मकान में जा घुसा। वाहन की गति तेज होने के वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और डंफर तेज गति के साथ बीएसपी कर्मी के घर के एक कमरे के दीवार में जा घुसा। इससे दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उस कमरे में बीएसपी कर्मी का बेटा सौरव साव सो रहा था, लेकिन वह इसलिए बच गया क्योंकि वह दीवार के विपरीत दिशा वाले हिस्से में सोया था। घटना के बाद प्रभावित परिवार के साथ आसपास के लोग थाने पहुंच घटना की शिकायत दर्ज कराई। वहीं अब सेक्टरवासी टीए बिल्डिंग जाकर अवैध पार्किंग की शिकायत करेंगे। लंबे समय से अवैध पार्किंग की शिकायत सेक्टर-5 में है। बावजूद बीएसपी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बीएसपी कर्मी के घर में जा घुसा डंपर, बाल-बाल बचे घरवाले
Published by on
Source:
Vision News Service