रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन का तीन दिवसीय 46 वां वार्षिक सम्मेलन रविवार से बाकलीवाल भवन सेक्टर-6 में शुरू हुआ। रायपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बीमा कर्मियों ने दोपहर 1.30 बजे से विशाल रैली निकाली । रैली बाकलीवाल भवन से निकल कर सेक्टर-6 ए मार्केट से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से खुला सत्र हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया इंश्योरेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानुल्लाह खान सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों में निजीकरण के खतरे से उपस्थित लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि इन मुश्किल परिस्थितियों से निकलने का एकमात्र विकल्प मेहनतकश लोगों की एकजुटता और प्रतिरोध मेें किया गया आंदोलन ही है। उन्होंने देश की मौजूदा आर्थिक परिस्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि देश को आर्थिक गुलामी की ओर भेजा जा रहा है।
00 मंच पर ये लोग रहे मौजूद :
विशिष्ट अतिथियों में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एसोसिएशन के सहसचिव बी. सान्याल, उपाध्यक्ष एन चक्रवर्ती, सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव धर्मराज महापात्र और बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव राजेश शर्मा ने भी अपनी बात रखी। इसके पूर्व स्वागत समिति के अध्यक्ष अजय पांडेय ने स्वागत भाषण दिया। रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष वीएस बघेल और इकाई अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा कि अगले दो दिनों में 22 और 23 जनवरी को प्रतिनिधि सत्र होगा। उद्घाटन अवसर पर सीटू के एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, डाक यूनियन से वीके अग्रवाल और एक्टू के विनोद सोनी सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बीमा कर्मियों ने निजीकरण के खतरे से किया आगाह
Published by on
Source:
vision news service