कलेक्टर भीम सिंह ने भारतीय खाद्य निगम ए/बी रोड गौरी नगर स्टेशनपारा राजनांदगांव में 11 दिसम्बर 2018 को होने वाले मतगणना के मददेनजर मतगण्ना दिवस को शुष्क अवधि घोषित किया है। भीम सिंह ने इस दौरान देशी और विदेशी मदिरा दुकान मंडी बाईपास रोड, देशी और विदेशी मदिरा दुकान रेवाडीह बाईपास रोड और एफएल 3 होटल राज इम्पीरियल रेवाडीह और राजनांदगांव के भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए है।
Source:
visionnewsservice.in