नगर के चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट नितिन कुमार लोढा और उनकी धर्मपत्नी पूनम देवी लोढा दोनों ने इन्दौर में विराजित ज्ञानगच्छाधिपति विद्धान स्थानकवासी संत प्रकाशमुनि के पास सैकड़ों भाई-बहनों की उपस्थिति में जैन धर्म की दीक्षा अंगीकार कर ली। यह जानकारी सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने दी।
उन्होंने कहा कि, अब वे जैन संत निश्चल मुनि और साध्वी पूर्णिमा बन गईं। इन दोनों ने न ही किसी प्रकार का स्वागत और न ही किसी प्रपंच में पड़कर जिस सादगी का परिचय दिया है उसकी प्रशंसा की जा रही है। बरलोटा ने कहा जैन समाज के धार्मिक क्षेत्र में उन्होंने न केवल नगर को बल्कि छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि, नव दीक्षार्थी संत और साध्वी के ज्ञान, दर्शन और चरित्र में उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की है। इन्हीं के साथ डोंगरगांव की बबिता लोढा ने भी दीक्षा ग्रहण की और अब वे साध्वी विरक्ति बन गईं हैं ।
सीए नितिन लोढा मुनि निश्चल, पूनम जैन साध्वी पूर्णिमा बनी
Published by on
Source:
vision new service