भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाइयों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2016 के लिए भी भारत सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सेवा और उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार प्रदान दिए जाएंगे। जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के अनुसार भारत सरकार की ओर से डिजिटलाईजेशन को बढ़ावा देने और आवेदनों में पारदर्शिता लाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन हाईपर लिंक पर किए जा सकते है। राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 से संबंधित अन्य जानकारियां और गाइड लाइन भी इसी हाईपर लिंक पर उपलब्ध है। इच्छुक उद्यमी इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक भर सकते हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
Published by on
Source:
Vision News Service