पति-पत्नी से मारपीट, मामला दर्ज
Published by onतेलीबांधा थाना इलाके के काशीराम नगर में युवक और उसकी पत्नी पर आरोपियों ने बत्ता और पाईप से हमला कर दिया। देर रात हुई मारपीट के बाद युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
काशीरामनगर निवासी दीपक नायडु (27) ने मामले में शिकायत की है। दीपक ने पुलिस को बताया कि आज शुक्रवार देर रात 1 बजे आरोपी नईम, सोभी, अप्पु और राजा ने उससे और उसकी पत्नी से गाली गलौज की। गाली गलौज से मना करने पर अरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर बत्ता और पाईप से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध कायम किया है।