तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन काफी मशहूर है. ये मशहूर है कम कीमत पर गरीबों को खाना खिलाने के लिए. लेकिन छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की महिलाओं ने इस कैंटीन को भी पीछे छोड़ दिया. अम्मा कैंटीन में कम कीमत पर खाना खिलाया जाता है लेकिन अंबिकापुर में इन महिलाओं ने गरीबों को मुफ्त में भरपेट खाना खिलाने की शरुआत की है.
यहां कंपनी बाज़ार में रात को हर गरीब को खाना खिलाने का बीड़ा यहां की महिलाओं ने उठाया है. ये महिलाओं शहर के बेसहारा और गरीब लोगों को हफ्ते में चार दिन खाना खिलाती हैं. इसमें से शनिवार का दिन तय है और बाकी के तीन दिन सुविधानुसार होते हैं.