आदिवासियों पर लकड़ी काटने और शराब बनाने के 20 हजार मामले दर्ज हैं, जुर्माने के सभी मामले खत्म किया जाएगा : डॉ रमन सिंह
Published by onप्रदेश में हमारे आदिवासी भाइयों पर छोटे-छोटे मुकदमें दर्ज है. लकड़ी काटने के, शराब के मामले. ऐसे 20 हजार से ज्यादा मामले अभी दर्ज है. इस जुर्माने के मामले को खत्म करने का निर्णय सरकार ने लिया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरिया में अटल विकास यात्रा के दौरान की.